- Registered Office:
- Hindustanvision. N.I.T Faridabad
- T : 0129-4176000
- [email protected]
HindustanVision
Monday,19 January , 2026
ईडी के छापे के बाद पूर्व मंत्री चौ. महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व चौधरी मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निवास पर ईडी की रेड की कुट शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ईडी की इस कार्यवाही से साफ हो गया है कि यह पूरी तरह से राजनैतिक प्रतिशोध की भावना के तहत कराया गया है। उन्होंने कहा कि निंदा राजनैतिक वजह से नहीं बल्कि इसलिए जरूरी है कि पूर्व मंत्री चौ. महेंद्र प्रताप सिंह हरियाणा में सादगी, ईमानदारी और अच्छे विचारों के लिए जाने जाते हैं। इस परिवार के आचरण, व्यवहार पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता। ऐसे में ईडी की विश्वसनीयता पर सवाल खडे हो गए हैं।
सांसद ने समूचे देश में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि देश में शायद ही विपक्ष का कोई ऐसा नेता बचा हो जिसपर ईडी, सीबीआई, आईटी का मुकदमा दर्ज न कराया हो। केवल प्रतिशोध की राजनीति से विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास हो रहे हैं। केन्द्रीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली को जनता स्वीकार नहीं करेगी। देश की जनता अन्याय होता हुआ देखती है तो फिर वो न्याय के साथ खडी होती है। उन्होंने कहा कि हम सडक पर भी लडाई लडेंगे, न्यायपालिका में भी लडाई लडेंगे और संसद में भी लडाई । उन्होंने खुलकर कहा कि अगर सरकार में बैठे लोग ये समझते हैं कि ईडी सीबीआई के डर से कांग्रेस जन घरों में बैठ जाएंगे तो ये उनकी भारी भूल है। आज प्रदेश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुशासन से पीडित है। कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने से, जनता की आवाज उठाने से कोई नहीं रोक सकता। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सोमवार को फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे।
इस अवसर पर पत्रकारों के समक्ष सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियां अपराधियों को नहीं, राजनैतिक विरोधियों को परेशान करने में लगी हैं। बीजेपी राज में प्रदेश की जनता खौफ के साये में जी रही है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। केन्द्रीय जांच एजेंसियों की साख पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि, पिछले 12 वर्ष में 1064 केस दर्ज हुए जिसमें से 1040 विपक्षी नेताओं पर दर्ज किये गए। बाकी में एक भी सत्तारूढ दल का नहीं है। भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं के बलबूते पर ज्यादा दिनों तक राज नहीं कर पाएगी।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि फरीदाबाद में सत्तारूढ़ दल में बैठे लोग एक के बाद एक घोटालों में लिप्त हैं। हरियाणा में जनता कष्ट का जीवन काट रही है और बीजेपी के नेता कॉलोनी काट रहे हैं तो कहीं भ्रष्टाचार के केक काट रहे हैं। हरियाणा समेत अन्य राज्यों के बहुत से ऐसे नेता हैं जिन पर सरकार के इशारे पर मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन जिन लोगों ने सत्ता के दबाव में आकर बीजेपी ज्वाईन कर ली, उन्हें मुकदमों से राहत मिल गयी और जो नहीं झुके उन्हें सत्ता की प्रताडना का शिकार होना पडा। यही नहीं, बीजेपी के शीर्ष नेता जिन्हें भ्रष्टाचारी बताते थे उन्हें अपना प्रमुख सहयोगी बना लिया है। ऐसे में कोई नेता चाहे जितना भी बडा घपला किये हुए हो, बीजेपी में शामिल होते ही पवित्र हो जाता है। हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के अनेक नेता इसका ज्वलंत उदाहरण हैं।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी में भ्रष्टाचार को लेकर गुटबाजी चल रही है। भाजपा शासित प्रदेशों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और उनके नेता एक के बाद एक घोटालों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन भाजपा के किसी मंत्री, नेता पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, विधायक मोहम्मद इजरायल, विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, बडखल से प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, फरीदाबाद से प्रत्याशी लखन सिंगला, बल्लभगढ से प्रत्याशी पराग शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया, सुमित गौड, रिंकू चंदीला, विकास दायमा, उमेश कौशिक, गुलशन बग्गा, जगन डागर, अनिल नेताजी, कृष्ण अत्री, संजय सोलंकी आदि मौजूद रहे।
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर अलग अलग सरकारी विभागो, बोर्ड व निगमो के सेंकड़ो अस्थाई व स्थाई कर्मचारियों ने ओपन थियेटर सेक्टर 12 Read More...
ईडी के छापे के बाद पूर्व मंत्री चौ. महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : रोहतक के कांग्रेस सांसद दी
Read More...
17 लाख रुपए की लागत से और विशाल बनेगी राजा जैत सिंह की प्रतिमा : राजेश नागर
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने गांव नीमका Read More...
बड़े स्तर पर हरियाणा के डीएफएससी और डीएफएसओ तबादले
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM ; पिछले दिनों हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति Read More...
गांव नीमका के निवासियों ने राजा जैत एन्क्लेव में की रजिस्ट्री करवाने की मांग
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : मंत्री राजेश नागर के निवास पर आयोजि Read More...
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : नववर्ष के पावन अवसर पर मानव जीवन में स्थायी, सकारात्मक और भाव स्वभाव परिवर्तन का संदेश देते हुए सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि.), फरीदाबाद द्व Read More...
बोले विरोध करने वालों को शिखंडी करार दिया, सीधा लडऩा सीखो, शिखंडी क्यों बने फिर रहे हो
शिखंडियों पर तो मैं भी हथियार नहीं उठाता, मुकाबला करना है तो सीधा करो
PRITHLA NE
Read More...
पत्रकारिता की भूमिका और सुरक्षा पर हुआ मंथन
FARIDABAD NEWS 19 JAN 2026 : GAUTAM : हरियाणा प्रांत के सहकार भारती मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा सहकारिता दिवस सप्ताह के Read More...