- Registered Office:
- Hindustanvision. N.I.T Faridabad
- T : 0129-4176000
- [email protected]
HindustanVision
Monday,09 September , 2019
FARIDABAD NEWS. 9 SEP 2019 : हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति स्थापना समारोह कर्यक्रम सोहना रोड स्थित पंडि़त फार्म पर किया गया। इस मौके पर हरियाणा के चौ. भूपेन्द्र हुडडा, विधायक ललित नागर, कांग्रेसी नेता ेेेसुखबीर कटारिया, आफताब अहमद, गुलशन बगा, विजय प्रताप, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा सहित दर्जनों गांवों के सरपंचों और वहां के निवासियों सहित संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा, निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व समाजसेवी मुनेश शर्मा सहित उनके परिजनों व अनेकों कालोनियों ने भाग लेकर पंडि़त जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में आए हुए अतिथिगणों और लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा की मूर्ति अनावरण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हरियाणाा के पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडा का जगह-जगह कार्यकत्र्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।अपने प्रिय नेता स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता जवाहर कालोनी, डबुआ, नंगला, भडाना चौक, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, कपड़ा कालोनी, सेक्टर-52 व 55, पाली, पावटा, धौज, सिरौही, आलमपुर, पाखल से कार्यकत्र्ताओं का हुजूम पंडि़त फार्म हाउस पर एकत्रित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिसमें गांवों की सरदारी, सरपंच, बुजुर्ग और युवा तथा महिलाओं का भारी जमावाडा था जो पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा अमर रहे के नारों से गूंज रहा था। इस मौके पर पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा जी एक नेक और जमीन से जुड़े नेता थे। वो जब भी अक्सर मेरे से मिलने आते थे तो हमेशा ही एनआईटी-86 के विकास की बात करते थे और उन्होंने अपने लिए मुझसे कुछ भी नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 विधानसभा की जनता के लिए मांगा। उनके अथक प्रयास को देखते हुए एनआईटी-86 के लिए मुझे अनेकों परियोजनाएं और विकास के तोहफे दिए जो आज भी एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र की जीती जागती मिसाले हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से मेरा प्यार हमेशा से ही बना था और बना रहेगा। दिन और रात जब भी एनआईटी-86 की जनता और पंडि़त परिवार के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है मैं हमेशा से ही उनके साथ था और साथ रहूंगा। संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को आज भी जनता याद करती है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया था। पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा परिवार और भूपेन्द्र सिंह हुडडा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी जीती जागती तस्वीरें है। स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा की मूर्ति अनावरण समारोह में गिर्राज सरपंच, बलेन्द्रर पासवान, हबीव पेंटर, बब्बन अली, बलजीत राठी, फारूख सरपंच, राजमल प्रधान, रितेश अरोड़ा, दीपक अदलक्खा, सन्नी सरदार,रामचरित्र प्रधान, जितेन्द्र राठी, मोहन भगत जी, भूपेन्द्र, अमर डागर, महेश, शुभसंग पांचाल, रामसिंह प्रधान, बलेन्द्र पासवान, हरी सिंह, राजमल प्रधान, प्रिंस क बोज, किशोर, ओमवती, दीपक भारती, अनिल शर्मा, सुभाष राजस्थानी, बरू लाल यादव, धर्मदत्त, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, पुनाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, भगवत कौशिक, जीतू कौशिक, केशव गौड, संदीप, राहुल भारद्वाज बिज्जु चंदीला, टीटू, गोल्डी जी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, आजाद सरपंच सिरोही, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह, मनोज भाटी, वहीद आस मौह मद तैयूब, पूरण प्रधान, रामलखन कुशवाह, मुकेश शर्मा, सुरेश पंडि़त जी, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, अंजार भाई, निजाम बब्बन, त्रिभुवनदास, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, ललित शर्मा, जीवन लाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
किसानों के घर तोड़ने नहीं देंगे : सुमित गौड़
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 : GAUTAM : फरीदाबाद, बड़ोली और प्रहलादपुर गांवों में किसानों के घर तोड़े जाने और Read More...
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 : GAUTAM : गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा ऐलान 2025 का गुर्जर महोत्सव बनेगा सांस्कृतिक क्रांति का सूत्र Read More...
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 ; GAUTAM : केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक.1 का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीडब्ल्यूबी Read More...
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 : GAUTAM ; In a major quality-focused initiative, Vice-Chancellor Prof. Rajive Kumar today instructed all departments of J.C. Bose University of S Read More...
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 : GAUTAM : The Department of Chemistry at J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, organised a one-day workshop titled “Y Read More...
री-एसेट्स इंडिया 2025" सम्मेलन में महानिदेशक हेमंत जैन ने बताया मैनपावर का महत्व
FARIDABAD NEWS 11 DEC 2025 : GAUTAM : राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान
Read More...
FARIDABAD NEWS 10 DEC 2025 : GAUTAM : Team “Caffein Overflow” from J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad has scripted histor Read More...
FARIDABAD NEWS 10 DEC 2025 : GAUTAM : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार मिशन ने अपने ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार Read More...