FARIDABAD

HindustanVision Wednesday,22 June , 2022
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के प्रतिभागियों ने सम्मान प्राप्त किया

FARIDABAD NEWS 22 JUNE 2022 ;  मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह   होटल राज महल हुआ जिसकी अध्यक्षता ठाकुर शेलेंदर सिंह नंबरदार, पूर्व जिला पार्षद वार्ड संख्या-3, पृथला विधानसभा ने की, मुख्य अतिथि  गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद, पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, अध्यक्ष इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन,  आर एल बोरार, (सीए, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति)  एवं  माननीय  विजय सिंह जाटव आईपीएस मध्य प्रदेश जेल अधीक्षक भोपाल, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  कुमारी तमन्ना बहलोल अफगानिस्तान से अभी पंजाब में,  एसके शुक्ला , पृथ्वी सिंह यादव, पूर्व सेना एवं पंचायत सचिव,  सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला ,आर पी हंस एवं डॉक्टर एमपी सिंह ने पहुंचकर मंच की शोभा बढ़ाई, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंच संचालक आरजे आनंद महारानी रेडियो के एंकर ने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का और अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस सम्मान समारोह में फरीदाबाद के सभी पत्रकारों का स्वागत और सम्मान किया 

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मन मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने तारीख की एवं इस अवसर पर नन्हे जादूगर प्रेम हरि सिंह देव ने अपने जादू खतरनाक जादू को प्रस्तुत कर सभी को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया और उसको शाबाशी दी क्योंकि उन्होंने आकर उनको पेट से वापस निकाला खतरनाक खेल सभी के लिए बोतल का विषय बन गया इस सम्मान समारोह में भारत से आए हुए लगभग 22 राज्यों से 85 से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया

विश्व पटल पर सम्मान प्राप्त करने वाले जालंधर पंजाब से आई हुई अनुकर अग्रवाल एवं अलवर राजस्थान से डॉ मनीषा यादव को उनके विश्व स्तर पर बेहतरीन कार्य करने की एवज में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यूनिक अवॉर्ड्स में विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से आए हुए डॉ गाना गला विजय कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से आए हुए कारी जगाराव को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, राजकोट गुजरात से आए हुए बल्लभ भाई बंटी भाई परमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, जाजपुर उड़ीसा से आए हुए डॉ रविंद्र कुमार जेना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जौनपुर उत्तर प्रदेश से आए हुए मिस्टर मोहम्मद आबिद को आयरन मैन ऑफ इंडिया का सम्मान बांदा उत्तर प्रदेश से आए हुए श्रीमती रूपाली खरे को आयरन लेडी ऑफ इंडिया का  सम्मान प्रदान किया गया।

आनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में अफगानिस्तान से आई हुई कुमारी  तमन्ना बहलोल, आंध्र प्रदेश से आए हुए श्री बागी पति आदिमूर्ति एवं आंध्र प्रदेश से आए हुए बारी प्रकाश, आंध्र प्रदेश से आए हुए गन ताना मोहना राव, बिहार से पवन कुमार सुदी, छत्तीसगढ़ से रोहित कुमार साहू, दिल्ली से जितेंद्र कुमार टुली, जानकी नितिन गोविंद, नबीन दाश  , और गुजरात से आरती बिन के वहेल, हरियाणा से नंदलाल, संदीप कुमार, जय कुमार, हिमांशु शेट्टी, गरिमा मिश्रा, नारायण सिंह एवं मध्य प्रदेश से आए हुए आईपीएस  विजय सिंह जाटव जेल अधीक्षक भोपाल, महाराष्ट्र से आए हुए योगेश रमेश पटेल एवं शीतल मल्लिका अर्जुन, डॉ मनीषा वकेनकर, विट्ठल रामाराव रन बावरी, मणिपुर से आए हुए डॉ नोंगमैथेम संता सिंह, उड़ीसा से आए हुए शुभेंदु सरकार स्वान, राजस्थान से आए हुए नरेंद्र भूषण शर्मा, अशोक कुमार वर्मा एवं तेलंगाना से आए हुए कुदाली प्रवीण कुमार, बी मोहनलाल, मोहम्मदआबिद उत्तर प्रदेश से आए हुए मोहम्मद राशिद, सूरज कुमार गुप्ता, रचना वार्ष्णेय, शशिकांत शुक्ला, राजेश कुमार यादव, मिस पूनम शर्मा, मिस नीलम त्यागी, डॉक्टर सारिका गुप्ता, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह एवं उत्तराखंड से आए हुए नरेंद्र सिंह मेहरा और अमन सिखौला, वेस्ट बंगाल से आए हुए पायल कुमार राय ओर संजय कुमार धार

बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालों में बिहार से अविनाश कुमार मिश्रा एवं रघुवीर , छत्तीसगढ़ से अशोक कुमार चौधरी, अशोक कुमार हरमुख, खेम लाल देवांगन वही दिल्ली से आए हुए मानवी शर्मा, सोनाली जैन, वस्त्रा वाटिका (सोनाली कुमारी एंड सनी गुप्ता) हरियाणा से मिस्टर निर्मल सिंह, जम्मू कश्मीर से विरेंद्र कुमार लैंड, मध्य प्रदेश से मनीष द्विवेदी, महाराष्ट्र से डॉक्टर अमोल एम, दिल्ली से मीनाक्षी खन्ना एवं डॉ सुरुचि शर्मा राजस्थान से आए हुए श्रीमती शकुंतला ट्रेलर जिन्होंने कैंसर पीड़ित होते हुए भी कोविड-19 के दौरान अपने क्षेत्र में हर जरूरतमंद की मदद की और हर वक्त वह समाज सेवा में तत्पर रहते हैं विद्यालय में शिक्षिका होते हुए भी अपना पूरा समय निकाल कर समाज को देते हैं समाज की सेवा करना उनके लिए प्यार और श्रद्धा का कारण है उन्हें स्पेशल नारी शक्ति गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ में श्रीमती शकुंतला ट्रेलर का व्यक्तित्व बहुत संघर्ष भरा है, राजस्थान से हुई रीमा खंडेलवाल एवं कविता मीना एवं मधु लता और विक्रम सिंह, वही तेलंगाना से शेख गौसे, उत्तर प्रदेश से डॉक्टर मयंक राजपाल एवं शिखा गुप्ता एवं केशव प्रसाद शुक्ला, यश, वेस्ट बंगाल से पधारे हुए अमरनाथ प्रसाद, इकबाल शेख और डॉक्टर अभिजीत राय चौधरी ने सम्मान प्राप्त किया

अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वालों में गुजरात से आए हुए नवीन चंद्र कांतिलाल अमान, रजनीकांत इन त्रिवेदी, प्रदीप आर दवे, मनसुखभाई बचूभाई बवानिया, महाराष्ट्र से डॉक्टर किरण प्रकाश जाकर, पंजाब से अंकुर अग्रवाल, उत्तराखंड से नरेंद्र सिंह मेहरा इत्यादि ने यह सम्मान प्राप्त कर भारत का गौरव

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के विशेष सलाहकार और वाइस चेयरमैन श्री दीपक शर्मा जी, ललित गोयल  और जादूगर डीके गुप्ता  ने अपना भरपूर सहयोग और साथ दिया वही इसको संभालने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कुमारी सुष्मिता डे और कुमारी प्रियंका सोनी एवं  गौरव शर्मा , मिस सुनीता सिंह, कुमारी मुस्कान और प्रेम यादव, आए हुए अवार्डी मेंबर के लिए  उनकी व्यवस्था एवं उनको पुरस्कार देने के लिए सरिता कुमारी, पूजा यादव और मीनाक्षी प्रजापत ने बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी को संभाला इसी क्रम में पत्रकारों के स्वागत को संभालने के लिए कुमारी शिल्पी एवं  सुनील कुमार रावत और जोगेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम को संभाला वहीं , भोजन की व्यवस्था में जगबीर रावत एवं जादूगर राकेश ने बाहरी व्यवस्था को संभाल कर कार्यक्रम को सफल और संपन्न कराया कार्यक्रम में अभी सीख रहे मिस्टर अमित कुमार ने अपने पूरे प्रयास कर कार्यक्रम में हर तरफ अपना पूरा सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही अन्य लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के प्रतिभागियों ने सम्मान प्राप्त किया

More News

11/26/2025 9:47:48 PM
Student Council of J.C. Bose University sworn in on Constitution Day

FARIDABAD NEWS 26 NOV 2025 : GAUTAM ; On the auspicious occasion of Samvidhaan Diwas, the office of the Dean Student Welfare, J.C. Bose University of Science and Technology, Read More...

11/26/2025 9:35:48 PM
हिन्द की चादर' को नमन: 350वें शहीदी दिवस पर समाज ने याद किया गुरु तेग बहादुर का अतुलनीय बलिदान

FARIDABAD NEWS 26 NOV 2025: GAUTAM :  'हिन्द की चादर' धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर कश्मीरी सेवक समाज और भारत सेवा प्र Read More...

11/26/2025 6:42:47 PM
संविधान की शक्ति और सफाई मित्रों की निष्ठा से बनता है सशक्त भारत :  मंत्री विपुल गोयल

PANCHKULA NEWS 26 NOV 2025 : GAUTAM : पंचकूला में आयोजित सफाई मित्र सम्मान एवं संविधान दिवस समारोह में मंत्री विपुल गोयल ने कहा सफाई मित्र स्वच्छ भारत अभियान की रीढ़ और संवि Read More...

11/25/2025 7:07:12 PM
संबद्ध कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एनईपी-2020 सुधारों पर ध्यान दें : प्रो. राजीव कुमार 

संबद्ध कॉलेजों को नीति-निर्माण प्रक्रिया में सुझाव एवं भागीदारी के लिए कहा
छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएं जायेंगे प्रश्न बैंक
FARIDABAD NEWS 25 NO Read More...

11/25/2025 6:59:42 PM
 सजन जी, रेशमा गाँधी एवं अनुपमा तलवार ने देवाश्रय गौ-अस्पताल का दौरा किया, गायों को दिया चारा 

FARIDABAD NEWS 25 NOV 2025 : GAUTAM : परोपकार ही परम धर्म — सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक  सजन जी आज सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय श्री सजन,मैनेजिंग Read More...

11/25/2025 6:51:11 PM
फड़ पेंटिंग के लिए मशहूर दिलीप कुमार जोशी ने सिखाई पारंपरिक राजस्थानी चित्रकला

FARIDABAD NEWS 25 N OV 2025 : GAUTAM ;  दुनिया भर में फड़ पेंटिंग के लिए मशहूर दिलीप कुमार जोशी ने सेक्टर 33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्था Read More...

11/25/2025 6:44:43 PM
साहिल लंबरदार टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य नियुक्त

FARIDABAD NEWS 25 NOV 2025 : GAUTAM : , केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बड़खल के विधायक धनेश अदलखा के करीबी भाजपा नेता साहिल लंबरदार टेलीकॉम एडवाइजरी क Read More...

11/24/2025 6:55:25 PM
कराटे खेल सिर्फ आत्मरक्षा ही नहीं बल्कि भविष्य बनाने का अच्छा माध्यम है : ठाकुर उमेश भाटी

FARIDABAD NEWS 24 NOV 2025 : GAUTAM ; फरीदाबाद सेक्टर 37 में स्थित किंग सेन फाइट क्लब में कराटे कलर बेल्ट प्रमोशन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के भाजपा नेता ठाकुर Read More...


Welcome